फरीदाबाद में तनिष्क शोरूम में लगी आग, लाखों रुपए का माल जलकर राख
punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2023 - 03:36 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद शहर में आज सुबह नामी ज्वेलरी शोरूम तनिष्क में आग लग गई। धुआं निकलता देख लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह से शोरूम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
बताया जा रहा है कि फरीदाबाद एनआईटी-1 स्थित नगर निगम के ऑफिस के सामने तनिष्क ज्वेलर्स शोरूम बना हुआ है। होली के दिन संचालक रात को शोरूम बंद कर चले गए थे। सुबह शोरूम संचालक को किसी राहगीर ने सूचना दी कि उनके शोरूम से धुआं निकल रहा है। शोरूम संचालक ने तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)