बहादुरगढ़ की 2 फैक्ट्री गोदमों में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख

punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2024 - 02:42 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीन धनखड़) : बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित दो फैक्ट्री गोदामों में भीषण आग लग गई। दोनों गोदामों में वेस्ट प्लास्टिक की कटाई और छटाई का काम होता था। आग लगने से लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। घटना बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र पार्ट- बी के प्लाट नंबर 1820 ए और बी की है। यहां राधिका प्लास्टिक और राम प्लास्टिक नाम से दो फैक्ट्रीयों के गोदाम बनाए हुए हैं। शाम के समय अचानक यहां भीषण आग लग गई। 

PunjabKesari

वहीं दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए। फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन प्लास्टिक अत्यंत ज्वलनशील होने के कारण आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। गनीमत यह रही की समय रहते गोदाम में काम करने वाले कर्मचारी समय रहते बाहर निकल आए। 

फायर ऑफिसर रविंद्र कुमार का कहना है कि आग बुझाने के बाद ही जांच की जाएगी और जांच के बाद कारणों का पता चल सकेगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static