Good News: हरियाणावासी अब AC बसों में कर सकेंगे हरिद्वार, वृंदावन और नैनीताल का सफर, इतना लगेगा किराया

punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 02:37 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा वासियों के लिए राहत की खबर आई है। अब रोहतक से हरिद्वार, वृंदावन और नैनीताल का सफर आसान हो जाएगा, क्योंकि अब इन रूटों पर जल्द ही एसी बसें दौड़ने शुरू कर हो जाएंगी। जिसके बाद हरिद्वार, वृंदावन और नैनीताल जानें वाले यात्री AC बसों में यात्रा करेंगे। इसकी मंजूरी के लिए परिवहन विभाग ने मुख्यालय को पत्र भेजा है। 

दरअसल ​​​​​​परिवहन विभाग की ओर से रोहतक डिपो के बेड़े में 10 नई AC बसें मिली हैं। इन बसों को धार्मिक मार्गों पर चलाने के लिए रोडवेज अधिकारी तैयारियों में लगे हुए हैं। बसों की पासिंग की प्रक्रिया आरटीए (क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण) से कराई जा रही है, जो फाइनल स्टेज पर है। 

डेढ़ गुना लगेगा किराया

वहीं रोडवेज के मुख्य निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि इन रूटों पर AC बसों में सामान्य बसों की तुलना में डेढ़ गुना ज्यादा किराया लगेगा। रोहतक से हरिद्वार तक सामान्य बस में 365 रूपये, वृंदावन के 250 रुपये और नैनीताल जाने के लिए करीब 572 रुपये किराया लगता है। ऐसे में इन बसों का डेढ़ गुना किराया लागू किया जाएगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static