सुबह आंख खुली तो हो चुका था लाखों का नुकसान, रेस्टोरेंट की आग में कीमती सामान जलकर हुआ राख
punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2022 - 10:30 AM (IST)

टोहाना(सुशील): शहर के हिसार रोड स्थित द थाली रेस्टोरेंट में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। मामले की सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि आगजनी की असली वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।
रेस्टोरेंट मालिक ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
जानकारी अनुसार सैनी मोहल्ला निवासी अजय ने करीब 2 साल पहले हिसार रोड पर एक रेस्टोरेंट खोला था। सुबह करीब साढ़े 8 बजे पड़ोसियों ने फोन कर सूचना दी कि दुकान में आग लग गई है। इसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने आग से दुकान पर काबू पा लिया है, लेकिन रेस्टोरेंट में लगे एसी, एलईडी और फर्नीचर का सभी सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार ने सरकार व प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
पड़ोसी ने रेस्टोरेंट मालिक को दुकान में आग लगने की दी सूचना
अजय सैनी ने बताया कि वह हर दिन की तरह रविवार की रात भी दुकान को बंद करके गया था। सुबह उसके पास पड़ोसी ने फोन पर दुकान मे आग लगने की सूचना दी। उन्होंने बताया कि जब मौके पर पहुंचे, तो दुकान में आग की लपटें उठ रही थी। दमकल विभाग को सूचना देने के बाद लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। रेस्टोरेंट मालिक ने बताया कि जब तक फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया, तब तक करीब 7 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो चुका था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh vrat 2023: दिसंबर माह के पहले प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय, फर्श से अर्श पर पहुंच जाएगा व्यापार

Masik Shivratri: साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भोलेनाथ

दो दिवसीय दौरे पर कल लखनऊ आएंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, हार्ट फाउंडेशन के कार्यक्रम में होंगी शामिल

रोहतास पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: टॉप-10 की सूची में शामिल अपराधी को किया गिरफ्तार, कई मामलों में थी तलाश