जूता फैक्ट्री में लगी आग, बेसमेंट से शुरू हुई फैली पूरी फैक्ट्री में...फायरब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 12:01 PM (IST)

बहादुरगढ(प्रवीन कुमार धनखड़): बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र पार्ट ए की जूता फैक्ट्री में भीष्ण आग लग गई। सुबह सवेरे आग उस वक्त लगी जब सुबह की शिफ्ट के वर्कर आना शुरू ही हुए थे। उसी दरम्यान फैक्ट्री के अंदर मौजूद वर्कर आग लगने के बाद भागकर बाहर निकले।
 

आग लगने के कारण तो अभी स्पष्ट नही हुए हैं लेकिन फैक्ट्री में लाखों का तैयार और कच्चा माल जलकर राख हो गया है। आग एमआईई पार्ट टू के प्लाट नम्बर 767 में चल रही ट्रिक फुटवियर इंडस्ट्रीज में लगी। फैक्ट्री के ग्राउन्ड फलोर और बेसमैंट में भीषण आग लगी हुई है। आग से उठ रहा धुंआ और कैमिकल आग बुझाने में परेशानी भी खड़ा कर रहा है। आग की सूचना पर बहादुरगढ़ फायर ब्रिगेड के सभी सैंटरों की फायर गाड़ियां मौके पर पुहंचकर आग बुझाने में जुट गई।

 

आग की भयावहता को देखते हुए सोनीपत और रोहतक से भी फायर गाड़ियांे को बुलाया गया है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी रविन्द्र ने बताया कि आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द की आग पर काबू पा लिया जाएगा। आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नही है । आग बुझाने के बाद जांच कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि आग के कारण माल का नुकसान हुआ है जनहानि कोई नही हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static