कैथल में बेकरी शॉप में लगी आग, अंदर रखा सारा सामान जलकर राख
punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2023 - 05:58 PM (IST)
कैथल : कैथल जिले में पार्क रोड पर आज बेकरी की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। मालिक ने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। फायर कर्मियों ने तुरंत पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए।
बताया जा रहा है कि सुबह के समय पड़ोसी दुकानदार ने शटर के नीचे से धुआं निकलते देखा था। पहली मंजिल से आग शुरू होकर ग्राउंड फ्लोर तक पहुंच गई। वहीं बेकरी में रखे सभी डीप फ्रीजर जल गए है। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर एक गाड़ी को भेजा गया। उन्होंने बताया कि सामान को बाहर भी निकाला गया है। गनीमत यह भी रही कि जान का कोई नुकसान नहीं हुआ।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)