दुकानों में लगी भयंकर आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर पाया काबू
punjabkesari.in Thursday, May 12, 2022 - 11:45 AM (IST)

पानीपत (सचिन) : पानीपत जिले के थर्मल बायपास स्थित दुकानों में भयंकर आग लग गई जिससे दुकानदारों में भगदड़ मच गई। यह आग दुकानों के पीछे खेतों से लगी है। खेतों में आग किसान ने लगाई या फिर शार्ट सर्किट से लगी है। इस बात का पता नहीं लगा है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने से कई दुकानों में भारी नुकसान हुआ तथा कई लकड़ी के खोखे जलकर खाक हो गए। दुकानों में सिलेंडर भी रखे थे जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)