सोनीपत स्थित केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धुएं का गुब्बार देख दहशत में लोग

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 04:08 PM (IST)

सोनीपतः जिले के बड़ी औद्योगिक क्षेत्र की एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। फैक्ट्री से उठ रहे भीषण धुएं के गुब्बार को देख आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड कई गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं हैं। 

हलांकि आग किस कारण से लगी अभी तक इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। आग से हुए नुकसान आकलन करना अभी संभंव नहीं हुआ है।  

बाताया जा रहा है कि जीटी रोड पर स्थित बड़ी इंडस्ट्रियल एरिया के फेस वन में एक फैक्ट्री में अचानक से धुंआ उठने से हड़कंप मच गया। देखते-देखते अचानक से आग भड़क गई। इस दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी आनन-फानन में भाग कर जान बचाई। वहीं आसमान छाए काले बादलों को देख आसपास लोगों की भीड़ लग गई।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static