सरेराह आग का गोला बनी कार, गैस वैल्डिंग कराने के दौरान लगी आग

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2019 - 05:56 PM (IST)

रोहतक(प्रवीण घनखड़): झज्जर में गुरूवार को एक नई कार देखते ही देखते आग का गोला बन गई। गनीमत यह रहीं कि हादसे के दौरान कार में लगे गैस सिलेंडर तक आग नहीं पहुंची वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। कार में आग लगने की घटना उस दौरान हुई जब कार मालिक यहां झज्जर के भगत सिंह चौक पर अपनी कार में गैस वैल्डिंग करा रहा था। उसी दौरान ही कार में लगी चिंगारी आग का रूप धारण कर गई और देखते ही देखते पलभर में कार आग का गोला बनते हुए पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

हादसे की सूचना उसी समय झज्जर में दमकल विभाग को दी गई। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मशक्कत के बाद कार में लगी आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। बताया जाता है कि झज्जर के गांव दूबलधन निवासी धर्मेन्द्र पुत्र बलबीर ने पांच रोज पहले इक्को गाड़ी खरीदी थी। गुरूवार को वह झज्जर के भगत सिंह चौक पर अपनी इसी नई कार में गैस वैल्डिंग कराने आया था। उसी दौरान ही यह हादसा हो गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static