रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग, गेहूं की दर्जनों बोरियां खराब

punjabkesari.in Monday, May 14, 2018 - 06:16 PM (IST)

भिवानी(धरणी): भिवानी में रेलवे स्टशन पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब पता चला कि किसी रेल में आग लग गई है। मामला कुछ समय बाद ही शांत हो गया जब पता चला कि आग मालगाड़ी के एक डिब्बे में रखे एफसीआई के गेहूं की बोरियों में लगी है। तुरंत फायर ब्रिागेड को बुलाया गया, लेकिन आग कम होने के चलते तुरंत काबू पा लिया गया। हालांकि एफसीआई के कर्मचारियों की लीपापोती के चलते आग के कारणों का पता नहीं चल पाया।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन पर बाहर दूसरे प्रदेश में भेजने के लिए एक मालगाड़ी में एफसीआई का गेहूं लोड किया जा रहा था। मजदूर एक-एक डिब्बे को लोढ कर सील कर रहे थे। जैसे ही मालगाड़ी के आधे से ज्यादा डिब्बे लोड हुए तो अचानक से एक लोड हुए डिब्बे से धुआं उठा। धुंआ उठता देख सभी हैरान रह गए और अफवाह फैल गई की रेल में आग लग गई। एफसीआई कर्मचारियों की सूझबूझ से तुरंत फायर ब्रिागेड और मजदूरों की मदद से तुरंत आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन आग लगने से 50-60 बोरियां व उसमें रखा अधिकतर गेहूं खराब हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static