हिसार में ज्वेलर्स शोरूम के बेसमेंट में लगी आग, शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ हादसा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 06:41 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार की राजगुरु मार्केट में स्थित नेहा ज्वेलर्स के शोरूम के बेसमेंट में आग लगी गई। बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट के कारण बेसमेंट में आग लगी और देखते ही देखते पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया। बेसमेंट में कपड़े का गोदाम बनाया हुआ है। 

वहीं, गोदाम मालिक का कहना है कि सुबह जब शटर उठाया तो देखा कि दुकान से धुआं उठ रहा है। इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। सूचना देने पर जल्दी ही दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची है और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग के कारण कोई हताहत नहीं हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static