जलकर खाक हुई हरियाणा रोडवेज की बस, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 02:58 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : गुरुग्राम से आ रही हरियाणा रोडवेज की सीएनजी बस में अचानक उस समय धुआं उठने लगा, जब बस सैनिक कॉलोनी के गेट नंबर-1 के पास पहुंची। ड्राइवर ने सूझबूझ के चलते बस को ब्रेक लगा दी और उसमें बैठी सवारियां उतरकर इधर-उधर भागने लगी। देखते ही देखते बस से आग की लपटें उठने लगी और पूरी बस धू-धू करके जलने लगी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई भी सवारी हताहत नहीं हुई।
जलकर खाक हुई बस
घटना के चशमदीद टैक्सी चालक राशिद ने बताया कि यह बस गुरुग्राम से फरीदाबाद की ओर आ रही थी, जिसमें पहले सभी ने धुआं उठते देखा और सवारियां उतरकर इधर-उधर भागने लगी। फिर देखते-देखते बस आग की लपटों में घिर गई। आनन-फानन में पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी। इस हादसे के चलते इलाके में भारी और लंबा जाम लग गया।
बस चालक मोनू ने बताया कि चलती हुई बस से अचानक धुंआ निकालने लगा तो उसने तुरंत बस रोक दी। उस समय बस में सिर्फ दस सवारियां थी जो समय रहते बस से बाहर आ गई।
वहीं ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर कुलबीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंच गए थे और दमकल की गाड़ियां भी आ गई थी। उनके अनुसार इस हादसे में किसी की जानमाल की हानि नहीं हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)