चलती स्विफ्ट डिजायर कार में अचानक लगी भयानक आग, कार चालक जिंदा जला

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 01:21 PM (IST)

पंचकूला (उमंग) : पंचकूला में देर रात बरवाला हाईवे पर माैली गांव के पास एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की कार में ही जलकर माैत हाे गई। जबकि आग लगने के कारणाें पता नहीं लग पाया है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। गाड़ी चंडीगढ़ नंबर की थी और उसके आखिरी नंबर 9418 है।

जानकारी के अनुसार बरवाला के माैली गांव के पास चलती स्विफ्ट डिजायर कार में अचानक आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि काफी दूर तक कार जलते ही चलती रही।इसके बाद डिवाइडर से टकरा गई। इससे आग और ज्यादा भड़क गई। ड्राइवर खुद काे कार से बाहर नहीं निकाल पाया, जिससे उसकी कार में ही जलकर माैत हाे गई। पुलिस व फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static