शॉर्ट सर्किट से पंचकूला पुलिस हेडक्वार्टर में लगी आग(video)

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 10:22 AM (IST)

पंचकूला(उमंग श्योराण): हरियाणा पुलिस मुख्यालय सेक्टर-6 पंचकूला में देर रात शॉर्ट सर्किट से अचानक भयंकर आग लग गई। जिस तरफ आग लगी, वहां पुलिस का कोई मुलाजिम नहीं था। जिसके चलते आग का पता लगने में कुछेक मिनट लग गए।जब आग की लपटें उठने लगी तो ड्यूटी पर तैनात संतरियों ने सेक्टर-5 थाना प्रभारी को सूचना दी। पुलिस ने दमकल विभाग को तुरंत मौके पर बुलाया। दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार रात ड्यूटी पर तैनात एक संतरी को लगभग 11 बजे अचानक डीजीपी ऑफिस की पहली मंजिल से आग की लपटें बाहर आती दिखाई दी। जिसके बाद उसने पुलिस कंट्रोल रुम में, उसके बाद थाना प्रभारी सेक्टर 5 और फिर दमकल विभाग को सूचना दी। पहली मंजिल पर दमकल कर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन धुंआ अधिक होने के चलते कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। 

आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर हरियाणा के एडीजीपी कानून व्यवस्था अकील मोहम्मद, पुलिस कमिश्नर एएस चावला, डीसीपी राजेंद्र कुमार मीणा, पंचकूला के सभी थाना प्रभारी पहुंच गए। लगभग सवा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Related News

static