पानीपत आ रही बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 06:35 PM (IST)

डेस्कः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से पानीपत आ रही बस में आग लग गई। ये हादसा दिल्ली-कानपुर हाईवे पर यह हादसा हुआ। हादसे के समय बस में सवार 60 यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
जानकारी के अनुसार इंडियन बस सर्विस की एक बस कानपुर देहात के बिल्हौर से हरियाणा के पानीपत जा रही थी। इस समय बस में 60 सवारियां बैठी हुई थी। जब बस अकाराबाद टोल पर पहुंची, तो इंजन में कुछ खराबी आ गई थी। बस के स्टाफ ने तारों को जोड़कर इंजन को ठीक करने की कोशिश की। इसके बाद बस फिर से चलने लगी, लेकिन अलीगढ़-मथुरा हाईवे बाईपास पर पहुंचते ही बस में शॉर्ट-सर्किट हो गया और आग लग गई। बस में आग लगने पर स्टाफ और यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
वहीं, बस में आग लगने की सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और रात करीब एक बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में यात्रियों का काफी सामान जल गया, लेकिन अच्छी बात यह रही कि किसी को भी चोट नहीं आई।
इस मामले को लेकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि बस में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी थी। वहीं, एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि सभी यात्री सकुशल हैं। किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)