पंजाब नेशनल बैंक में लगी आग, सारा सामान जलकर खाक (VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 12:40 PM (IST)

झज्जर:  बहादुरगढ़ में देर रात पंजाब नेशनल बैंक में आग लग गई। बैंक से धुंआ उठता देखकर राहगीरों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. बैंक का गेट बंद होने के कारण फायर ब्रिगेड ने पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस की सूचना पर बैंक के मैनेजर मौके पर आये और उसके बाद आग बुझाने का काम किया गया।

फायर ब्रिगेड आग बुझाने के लिये पहले एटीएम बूथ का शटर उखाड़ा. उसके बाद मेन गेट से मुंह पर कपड़ा रखकर अंदर लगी आग को बुझाया गया। आग बैंक के अंदर लगे एसी में शार्ट सर्किट के कारण लगी जो धीरे धीरे बैंक के कम्पयूटर तक पहुंच गई। बैंक मैनेजर ने बताया कि आग के कारण कम्यूटर, एसी और वायरिंग जल गई। 

नुकसान का आंकलन अभी तक नहीं हो पाया है, लेकिन बैंक में लगी आग के कारण आज दिन भर बैंक का कामकाज पूरी तरह से प्रभावित रह सकता है। बता दें कि रेलवे रोड़ पर स्थित इस पंजाब नेशनल बैंक में दो बार दीवार तोड़कर सेंधमारी का प्रयास भी हो चुका है। रेलवे रोड़ पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद शहर का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static