जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में चली गोलियां, एक गुट ने जमीन के चारों तरफ लगाए सफेद झंडे...8 लोग घायल

punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2024 - 05:03 PM (IST)

रानियां (दीपक): खंड के गांव जीवन नगर में रविवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर नामधारी समुदाय के 2 गुट आमने-सामने हो गए। एक गुट ने पहले जीवननगर गुरुद्वारे के साथ स्थित 11 किले 1 कनाल जमीन के चारों तरफ  सफेद रंग के झंडे लगा दिए। इसके पश्चात जीवन नगर डेरे के अंदर से लोगों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी।

 घटना की सूचना मिलते ही जीवन नगर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे तो डेरे के अंदर से लोगों ने पुलिस पर फायर कर दिया। इस घटना में पुलिस की गाड़ी पर दो गोलियों के निशान मिले हैं। गनीमत यह रहेगी इस घटना में चालक सुरजीत सिंह बाल बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर डेरे को चारों तरफ  से घेर लिया। गोलीबारी की घटना में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सिरसा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से घायलों को बठिंडा रेफर कर दिया। इस पूरे विवाद को लेकर पूरे क्षेत्र मेंं अफरा तफरा व भय का मौहाल पैदा हो गया।

PunjabKesari

पुलिस की गाड़ी पर चलाई गोलियां  
जीवननगर में जमीन को लेकर हुए विवाद के मामले में जीवननगर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे तो जीवन नगर दर के अंदर से लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर गोलियां चलानी आरंभ कर दी। इस घटना में पुलिस की गाड़ी पर दो गोलियों के निशान मिले हैं। गनीमत यह रहेगी उसे समय गाड़ी का चालक गाड़ी में मौजूद नहीं था गोली वाले की घटना में चालक सुरजीत सिंह बाल बाल बच गया।

सीने का क्राइम की टीम ने इकठ्ठे किए सबूतरू 
जीवन नगर जमीन विवाद मैं गोलीबारी की घटना के बाद सीन ऑफ  क्राइम के डॉक्टर अजमेर सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए उन्होंने घटनास्थल पर बारीकी से सबूत इक_े किए। घटना के दौरान डॉक्टर अजमेर सिंह ने पुलिस की गाड़ी पर चली गोलियों के मामले में बारीकी से निरीक्षण किया।

PunjabKesari

जमीन के चारों तरफ  लगाए सफेद झंडे को लेकर उपजा विवाद  
गांव जीवन नगर में जमीनी विवाद को लेकर एक घुटने जमीन के चारों तरफ सफेद रंग के झंडे लगा दिए। झंडे लगाने की घटना के बाद विवाद बढ़ गया और घटना गोलीबारी तक पहुंच गई। जिला पुलिस अधीक्षक ने दोनों गुटों के साथ की बैठक कर बातचीत की। जमीनी विवाद गांव जीवन नगर में जमीनी विवाद के बाद गोलीबारी की घटना होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक नियमों के पर पहुंचकर मोर्चा संभाला जिला पुलिस अधीक्षक ने जीवन नगर चौकी में पहुंचकर दोनों गुटों के लोगों के साथ बैठक की उन्होंने दोनों गुटों के लोगों को समझ कर एक बार मामला शांत करवाया।

11 किलो एक कनाल जमीन को लेकर हुआ विवाद:
जीवननगर दर के साथ लगती 11 किले एक कनाल जमीन को लेकर दोनों गुटों में विवाद शुरू हो गया इस जमीन पर धान की बिजाई की हुई है एक गुट द्वारा इस जमीन के चारों तरफ  सफेद झंडे लगाकर अपना मलिकाना हक जताया जबकि दूसरे गुट ने भी अपना मलिकाना हक जताते हुए सामने से फायर कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static