धुंध की वजह से रोहतक में आज फिर आपस में टकराए कई वाहन, नरवाना के चालक की गई जान
punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2024 - 02:02 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : आज सुबह भी लगातार तीसरे दिन कोहरे का कहर जारी रहा और इस कोहरे की वजह से सड़क हादसों में भी बढ़ोतरी हो गई है। कल भी रोहतक के बहु अकबरपुर व खरखड़ा गांव में हुए दो सड़क हादसों में कई वाहन आपस में टकरा गए थे और आज सुबह भी बहु अकबरपुर के पास नेशनल हाईवे नंबर 9 पर 7 से 8 वाहन आपस में टकरा गए। जिसमें ट्रक, हरियाणा रोडवेज की बस, टेंपो कार व पिकअप गाड़ी शामिल थे। हादसा इतना जबरदस्त था कि पिकअप गाड़ी के चालक की तो मौके पर ही मौत हो गई।
चालक जींद जिले के नरवाना का रहने वाला बताया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू रूप से चलाया गया। पुलिस का कहना है कि धुंध की वजह से ड्राइवर लापरवाही करते हैं और इसी के चलते यह हादसे हो रहे हैं। फिलहाल मृतक चालक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भिजवा दिया गया है। वहीं वाहन चालकों का कहना है कि कोहरे की वजह से यह हादसे हो रहे हैं और विजिबिलिटी बिलकुल जीरो है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)