पानीपत में व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग, जमीनी विवाद ने लिया हिंसक रूप
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 09:14 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में सोमवार को सौंधापुर चौक पर जमीन कब्जे के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। करीब 45 वर्षीय सुरेंद्र पर तेजबीर चहल और उसके साथियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सुरेंद्र के पैर और पेट में गोलियां लगीं, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की देखरेख में उसका ऑपरेशन जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने विवाद के दौरान करीब 15 राउंड गोलियां चलाईं, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि आरोपी जबरन जमीन पर कब्जा करने आए थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी तेजबीर चहल शांति नगर का निवासी है, जबकि अन्य आरोपियों में सुनील और सलूजा (सेक्टर 13/17 निवासी) शामिल हैं। एक आरोपी नीटू, गांव उंटला का रहने वाला है, जिसकी स्पष्ट पहचान अभी नहीं हो पाई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)