गुरुग्राम में हुअा पहला जीएसटी घोटाला, सरकार को लगा 50 करोड़ का चूना

punjabkesari.in Monday, Feb 19, 2018 - 12:01 PM (IST)

गुरुग्राम(ब्यूरो) :देश में जीएसटी के नाम पर फर्जी कंपनी बनाकर सबसे बड़ा घौटाला करने के मामला सामने अाया है। ये घोटाला साइबर सिटी गुरुग्राम में हुअा है। इस घौटाले से सरकार को करीब 50 करोड़ का चूना लगाया गया है। गुरुग्राम पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हैरानी की बात ये है कि चूना लगाने वाली कंपनी ने अपना जो पता दिया है, उस पते पर नाई की दुकान है. धोखाधड़ी करने वाले डीलरों का पर्दाफाश करते हुए हरियाणा आबकारी एवं कराधान विभाग ने गुरुग्राम के सदर थाने में केस दर्ज करवाया है। अधिकारी ने शिकायत में कहा कि उनके पास नया बाजार दिल्ली निवासी विजय ने गुरुग्राम के सेक्टर-40 में एक कंपनी मैसर्स विपिन अन्टरप्राइजेज के नाम पर बनाई ।

इसका वैट के तहत रजिस्ट्रेशन कराया गया। यह पूरा प्रोेसेस अाॅनलाइन किया गया। उक्त कंपनी का वर्ष 2016- 17 में अाॅनलाइन रिटर्न भी भरा गया। जिसमें प्रदेश के अंतर्गत 44.88 करोड़ रुपए की खरीदारी दिखाई गई, जब्कि प्रदेश के बाहर से 29.31 करोड़ रुपए की खरीददारी दिखाई गई। इसी वर्ष में 44.78 करोड़ रुपए की बिक्ररी दिखाई गई। अारोपी द्वारा 49.16 करोड़ रुपए का जीएसटी रिफंड क्लेम किया गया है। एेसे में जब जांच की गई तो पता चला कि रजिस्ट्रेशन के वक्त अाॅनलाइन दस्तावेज दिए गए लेकिन उनकी हार्ड कापी कार्यालय में जमा नहीं करवाई गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static