दूसरी बीवी लाने पर पहली ने उठाया सवाल तो पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाला

punjabkesari.in Saturday, Aug 22, 2020 - 12:28 AM (IST)

यमुनानगर (सुमित): सदियों से तीन तलाक का दंश झेल रही मुस्लिम महिलाओं के प्रति अत्याचार के समानांतर तीन तलाक की प्रथा को खत्म करने के लिए केन्द्र सरकार ने बकायदा संसद में बिल पास करके मुस्लिम महिलाओं को बड़ी राहत दी है। लेकिन बुनियादी तौर इसे बहुत कम ही लागू किया जा रहा है। प्रथा खत्म किए जाने के बावजूद भी तीन तलाक के मामले सामने आते रहे हैं। ताजा मामला हरियाणा के जिला यमुनानगर से है, जहां एक महिला को उसके पति ने इसलिए तीन तलाक दे दिया क्योंकि उसने पति द्वारा दूसरी पत्नी लाने पर सवाल उठाया और इसकी शिकायत पुलिस को दी थी।



जानकारी के मुताबिक, यमुनानगर की रहने वाली महिला का पति जब दूसरी महिला को घर ले आया, जिसका विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट की गई। पीड़िता जब पुलिस में शिकायत देने पहुंची तो उसके पति ने मारपीट कर उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। महिला के ससुराल वालों ने भी उसकी कोई मदद नहीं की। थाना शहर जगाधरी पुलिस ने इस मामले में महिला के पति और ससुर के खिलाफ दहेज मांगने मारपीट करने की धारा और मुस्लिम वूमेन प्रोटेक्शन एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसका निकाह 2010 में ग्रीन विहार निवासी मोहर्रम अली के साथ हुआ था और उनके दो बच्चे भी हैं। उसने अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि करीब पिछले दो-तीन महीने से उसका पति दूसरी महिला के साथ रह रहा है। उसका पति कई बार दूसरी महिला को घर भी लाया है। जब उस महिला के बारे में पत्नी ने कुछ भी पूछा तो उसके साथ मारपीट की। इस बारे में उसने अपने ससुराल वालों को भी बताया लेकिन उन्होंने भी उसके पति को नहीं रोका।

बार-बार दूसरी महिला को घर लाने का जब पत्नी ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। जिस पर उसने पुलिस को शिकायत दी शिकायत के बाद पति और गुस्से में आ गया और उसने अपनी पत्नी को तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया।



एसएचओ सिटी जगाधरी सुखबीर सिंह ने बताया कि महिला ने शिकायत दी थी अपने पति और ससुर के खिलाफ की उसका पति उसके साथ मारपीट करता है दहेज मांगता है और उसके साथ मारपीट कर तीन तलाक कर घर से निकाल दिया। इस मामले में हमने एफआईआर दर्ज की है। महिला का कहना है कि उसका पति दूसरी महिला के संबंध हैं वो अपने घर में भी उसके साथ रह रहा है। जब उसने इस बात का विरोध किया तो उसके पति ने  उसको तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। हमने इस  शिकायत पर धारा 323, 498 मुस्लिम वूमेन प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Shivam

Related News

अवैध संबंधों का विरोध करने पर पति ने पत्नी को पीटकर निकाला घर से बाहर, 14 साल पहले हुई शादी

विनेश ने चुनाव आयोग को दिया संपत्ति का ब्यौरा...पति से ज्यादा देती हैं Tax, गहनों का शौक नहीं; लग्जरी गाड़ियों...

''AAP'' ने हरियाणा में जारी की दूसरी लिस्ट, जानें किसे कहां से मिली टिकट

चंडीगढ़ में पहली बार राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप की मेज़बानी

जेल में बंदी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल लाते समय तोड़ा दम... परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप

Haryana Assembly Election: ‘जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे’ गाने वाले कन्हैया मित्तल कांग्रेस में होंगे शामिल

BJP की टिकट को लेकर आश्वस्त हैं देवेंद्र कादियान, कहा- गरीबी से उठ मेहनत कर यहां पहुंचे

कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ता जा रहा है और जो तूफान उठा है यह विरोधियों को उखाड़कर फेंक देगा : विज

जींद: फ्लैट देने का झांसा देकर रिटायर्ड एसई से ठगे 19 लाख का चूना, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

दुष्यंत से सवाल-जवाब करने वाले कबड्डी खिलाड़ी पर हमला, JJP वर्कर्स पर लगा आरोप, दिग्विजय ने किया खारिज