Haryana SI Murder Case: हरियाणा में ADGP दफ्तर में तैनात SI की हत्या, 5 आरोपी किए गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 05:38 PM (IST)
हिसारः बीती रात हिसार में हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर की ईंटों से हमलाकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए भाग रहे 3 युवकों के हाथ और पैर में फ्रेक्चर भी आए हैं। पुलिस ने मौके से एक कार तथा दो दोपहिया वाहन बरामद किए हैं।
आरोपियों की पहचान
इस मामले में पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार किया है, जिसमें ढाणी श्यामलाल निवासी 54 वर्षीय महेंद्र उर्फ गब्बर, महेंद्र उर्फ गब्बर का बेटा 20 वर्षीय बेटा सुभाष, विनोद नगर गली नं 5 निवासी निवासी 33 वर्षीय प्रवीण, तिलकनगर नजदीक बाबा बालक नाथ मंदिर निवासी 33 वर्षीय जतिन , मुल्तानी चौक निवासी 28 वर्षीय नरेंद्र का नाम शामिल है।
घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार सिरसा में तैनात थे, लेकिन फिलहाल एडीजीपी ऑफिस हिसार की शिकायत शाखा में डेपुटेशन पर कार्यरत थे। गुरुवार रात करीब 10:30 बजे मोहल्ले में कुछ युवक हुड़दंग और गाली-गलौज कर रहे थे। इसे रोकने के लिए जब रमेश कुमार बाहर आए तो युवकों ने मौके पर तो भाग लिया, लेकिन एक घंटे बाद वे दोबारा लौटे और घर के सामने गाली-गलौज शुरू कर दी। रमेश ने फिर उन्हें रोका तो उन्होंने डंडों और ईंटों से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल रमेश कुमार गिर पड़े। परिवार वालों के शोर मचाने पर हमलावर भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र का निरीक्षण किया।
पारिवारिक पृष्ठभूमि
करीब 57 वर्षीय रमेश कुमार की जनवरी 2026 में रिटायरमेंट होनी थी। वह परिवार सहित ढाणी श्यामलाल की गली नंबर 3 में रहते थे। उनके परिवार में दो बेटियां और एक बेटा हैं। बेटा हिमाचल में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है, एक बेटी गुरुग्राम में नौकरी करती है, जबकि बड़ी बेटी विवाहित है।
पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया: एसपी
इस मामले को लेकर एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि हमला करने वाले रमेश कुमार के दूर के रिश्तेदार हैं। उन्होंने कहा कि पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और प्राथमिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए हिसार के सामान्य अस्पताल भेजा गया है।