राइस मिल में पांच शातिर महिलाओं ने लाखों के सामान पर किया हाथ साफ, वारदात CCTV  कैमरे में कैद

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 05:10 PM (IST)

करनाल: शहर में चुंडीपुर के नजदीक पांच शातिर महिलाओं ने एक राइस मिल में लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। महिलाएं मिल की दीवार फांदकर अंदर घुसी थी और ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। उनकी पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले की शिकायत पर आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।  

पीछे के दरवाजे से राइस मिल में शामिल हुई महिलाएं

बता दें कि पांच महिलाएं SL Agro Foods राइस मिल में दाखिल हुई। साथ ही मिल से इन्वर्टर, दो बैटरी, 16 भट्टी जाली ड्रायर, ब्लोर की साढ़े 12 हार्सपावर की मोटर, वैल्डिंग मशीन का सामान लेकर फरार हो गई। अगले दिन जब सुबह उसने मिल के अंदर गोदाम को खोला तो देखा कि पीछे के दरवाजे का ताला टूटा पडा था और सामान गायब मिले। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे खंगाला गया तो उसमें 5 औरतें दिखाई दी। ये महिलाएं एक हेवी मोटर को रस्सी से खींच रही है। इन तीनों ने बैंगनी, काले व गुलाबी रंग के सूट पहने हुए है। फिर काले सूट वाली महिला को छोड़कर दोनो महिलाएं अपना मुंह चुन्नी से ढक लेती है। अब तीनों महिलाएं रस्सी छोड़कर मोटर को लुढ़काते हुए लेकर गेट की तरफ जाने लगती है। इसी दौरान गेट की तरफ से चौथी महिला दौड़ते हुए आती है, जिसने हल्के नीले रंग का सूट डाला हुआ है। चारों महिलाएं मोटर को रस्सी से खींचकर ले जाने लगते है। पांचवीं महिला सफेद रंग के कट्टे के साथ आती है और मोटर की घसीटन को कट्टे से मिटाती हुई निकल जाती है। बताया जा रहा है कि ये महिलाएं एक ऑटो में सवार होकर आई थी और उसी में समान लेकर चली गई। फिलहाल पुलिस ने शिकायतकर्ता के आधार पर पांचों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। देखने वाली बात होगी कि उनकी कब कत गिरफ्तार किया जाता हैं।  

                       (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static