Haryana: पानीपत में बिना बारिश के आई बाढ़, सड़कें हुई जलमग्न
punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2024 - 04:15 PM (IST)

पानीपत : पानीपत जिले के उपमंडल इसराना में बिना बारिश के भी बाढ़ आई हुई है। बाढ़ का कारण प्रशासन की अनदेखी है, क्योंकि आज तक प्रशासन ने ग्रामीणों की समस्या का कोई हल नहीं निकाला है।
20 साल पुरानी है समस्या
स्थानीय नागरिक एवं दुकानदारों ने बताया कि यह समस्या लगभग 20 साल पुरानी है, क्योंकि समस्या का मुख्य कारण यहां के दुकानदार है। यहां से जाने वाले ग्रामीणों ने बताया कि पानी भरने का मुख्य कारण भी स्थानीय निवासी है। एक चालक विनोद जो पानी में फंसा हुआ था। उसने बताया कि इसराना सब डिवीजन बन गया, लेकिन इसराना की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।
खेतों के पानी की नहीं निकासी
यहां के खेतों में जाने वाले पानी की निकासी समस्या का मुख्य कारण है। नहर विभाग ने रोड के साथ-साथ एक 11 फुट की नाली बनाई थी। जीटी रोड पर पुल बनने के कारण पुल के साथ-साथ रोड का पानी निकालने की एक अन्य नाली बनाई थी। स्थानीय लोगों ने अपनी दुकान बनाने के लिए नहर का पानी उस नाली में डाल दिया और नहर विभाग की बनी हुई नाली पर अवैध कब्जा कर लिया। जिससे जब भी नहर का पानी आता है। यहां से निकलने का कोई रास्ता दिखाई नहीं देता, क्योंकि 3 से 4 फुट पानी भर जाता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
पानीपत में डायरिया से मां-बेटे की मौत, 2 दिन में 3 जानें गईं....ढाई महीने में हो चुकी 9 लोगों की मौत
