हरियाणा में 12वीं की परीक्षा में पकड़े गए 4 नकलची, उड़नदस्ते ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 11:52 AM (IST)

डेस्कः हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सोमवार को आयोजित 12वीं (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की गणित विषय एवं डीएलएड (नियमित/री-अपीयर/मर्सी चांस) की प्रोफिशिएंसी एंड पेडागॉजी ऑफ मैथमेटिक्स एजुकेशन विषय की परीक्षा के दौरान चार नकलची पकड़े गए।

बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार ने बताया कि बोर्ड के विशेष उड़नदस्ते ने जिला सोनीपत के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर इन नकलचियों को पकड़ा। बोर्ड के उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर ने जिला झज्जर में तथा उनके नेतृत्व वाले उड़नदस्ते ने जिला चरखी दादरी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। वहीं, बोर्ड सचिव मुनीश शर्मा के नेतृत्व में उड़नदस्ते ने जिला पानीपत के परीक्षा केंद्रों की जांच की।

इस दिन आयोजित 12वीं (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में कुल 1,630 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा में 20,432 छात्र-अध्यापक उपस्थित हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static