कैथल में डेयरी पर सीएम फ्लाइंग टीम की रेड, दूध से बने पदार्थों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए

punjabkesari.in Wednesday, Aug 24, 2022 - 04:46 PM (IST)

कैथल(जयपाल):शहर में सीएम फ्लाइंग टीम इन दिनों एक्शन मोड में दिखाई दे रही है।इसी बीच टीम ने मिलावटी और नकली समान बेचने वालों पर कार्रवाई कर रही है।वहीं झोलाछाप डॉक्टर और असली कंपनियों की नकल करने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।इसी कड़ी में बुधवार को विजिलेंस और फूड सेफ्टी अधिकारियों की जॉइंट टीम ने दूध, दही और पनीर में मिलावट की सूचना मिलने पर कैथल के प्रताप गेट स्थित मदान डायरी पर रेड की गई। जिसके बाद फ्लाइंग टीम के अधिकारियों ने बताया है कि मदान डायरी से कुल 4 दूध से बने पदार्थों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे।



दूध से बने पदार्थों के सैंपल की जांच बाद होगी कार्रवाई:राजदीप सिंह


जानकारी देते हुए सीएम फ्लाइंग टीम के इंस्पेक्टर राजदीप सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी की कैथल के प्रतापगढ़ के पास पाडला रोड पर स्थित मदान डायरी में दूध से बने कई पदार्थ बनाए जाते है। जिनकी गुणवत्ता की जांच कराए जाने की आवश्यकता है। ताकि लोगों को शुद्ध और अच्छी क्वालिटी मिल्क के प्रोडक्ट मिल सके। जिसके बाद उन्होंने फूड सेफ्टी ऑफिसर के साथ एक जॉइंट रेड की।इस दौरान दूध से बने अलग-अलग प्रोडक्टों के सैंपल लिए गए। जैसे ही सैंपलों की जांच आ जाएगी उसी के अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।बताते चलें कि अभी फेस्टिवल सीजन आने वाला है।इसी बीच मिलावट खोर अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में सीजन से एक डेढ़ महीना पहले ही अपने मिलावटी खाद्य पदार्थ बनाने में जुट जाते हैं।ऐसे मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए सीएम फ्लाइंग टीम भी एक्शन मोड में दिख रही है।बता दें कि जहां भी टीम को कोई सूचना या शिकायत मिल रही है।वहां फौरन पहुंचकर फ्लाइंग टीम छापेमारी कर रही है।जिससे लोगों को मिलावट के जहर से बचाया जा सके।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static