खाद्य एवं औषधि प्रशासन व पुलिस ने संयुक्त रूप से हुक्काबारों में की छापेमारी
punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2023 - 07:49 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देशानुसार गत रात्रि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग और पुलिस की टीमों ने पंचकूला के हुक्का-बारों में छापेमारी की। इस दौरान विभिन्न अधिनियमों के तहत प्रतिबंधित वस्तुओं को रिकवर किया गया। जिनमें 23 हुक्का, 15 प्रकार के निकोटीन सहित मोलेसिस तथा 7 प्रकार के हर्बल मोलेसिस को रिकवर किया गया। यह जानकारी गुरुवार को गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री ने एक समीक्षा बैठक में दी।
दो हुक्का बारों पर एफआईआर दर्ज
गृह मंत्री को अवगत कराया गया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग और पुलिस की टीमों ने हुक्का-बार पर छापे के दौरान दो हुक्का-बार में निकोटीन सहित मोलेसिस पाया गया है। इनमें मैसर्ज अलीफ लैला, एससीओ-68, बैकसाइड बेसमेंट, सैक्टर-11, पंचकूला में दस प्रकार के मोलेसिस रिकवर किए गए जिनमें निकोटीन था। इस हुक्का-बार से 6 हुक्का भी रिकवर किया गया है। पंचकूला के सेक्टर-5 के पुलिस थाना में पॉयजन एक्ट 1919, ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक एक्ट, 1940, कोटपा एक्ट और आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
बैठक में उन्हें बताया गया कि इसी प्रकार, से ‘‘दी व्हाईट’’ ‘‘दी एलमस’’, एससीओ-368, प्रथम फलोर, सैक्टर-8, पंचकूला के हुक्का बार में भी 5 प्रकार के मोलेसिस रिकवर किए गए जिनमें निकोटीन था। इस हुक्का-बार से 11 हुक्का को भी रिकवर किया गया है तथा पंचकूला के सैक्टर-7 के पुलिस थाना में पॉयजन एक्ट, 1919, ड्रग्स एवं कास्मैटिक एक्ट, 1940, कोटपा एक्ट और आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
तीन हुक्का बार से वस्तुओं को किया गया रिकवर
इसी प्रकार, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग और पुलिस की टीमों ने हुक्का-बार पर छापे के दौरान तीन हुक्का-बार में हर्बल मोलेसिस को पाया। इनमें प्ले-एन-पोज, प्रथम फलोर, एससीओ-349, सैक्टर-9, पंचकूला में दो प्रकार के मोलेसिस रिकवर किए गए तथा तीन हुक्का को भी रिकवर किया। इसी प्रकार, पर्पल फ्रोग, सैक्टर-9, पंचकूला में तीन प्रकार के मोलेसिस रिकवर किए गए तथा दो हुक्का को भी रिकवर किया। ऐसे ही, इनसेन लाउंज एवं बार, एससीओ-352, बेसमेंट, सैक्टर-9, पंचकूला में दो प्रकार के मोलेसिस रिकवर किए गए तथा एक हुक्का को भी रिकवर किया।
इस दौरान अनिल विज ने कहा कि राज्य की युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए समय-समय पर विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं ताकि युवाओं को नशे की लत से दूर रखा जा सकें।