विदेशी पूंजी निवेश के दावे खोखले:अभय

punjabkesari.in Sunday, May 28, 2017 - 08:21 AM (IST)

चंडीगढ़:नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के राज्य में विदेशी पूंजीनिवेश के बारे में दावों को खोखला करार देते हुए याद दिलाया कि गत वर्ष गुड़गांव में राज्य सरकार की ओर से हैपनिंग हरियाणा ग्लोबल समिट का आयोजन करने के बाद राज्य सरकार ने दावा किया था कि 359 कंपनियों ने यहां पूंजीनिवेश बारे में एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए थे, जिनसे राज्य में 5,86,862 करोड़ रुपए का पूंजीनिवेश व 5 लाख युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, लेकिन अभी तक न तो उस पूंजीनिवेश के आने के कोई आसार दिखाई दे रहे हैं व न ही रोजगार के अवसर।

उन्होंने कहा कि भले ही 359 कंपनियों ने एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए थे, परंतु एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक उनमें से एक भी साकार रूप लेता दिखाई नहीं दे रहा। वास्तविकता यह है कि राज्य में एक रुपए का भी पूंजीनिवेश अभी तक नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को पहले तो उन्हीं एम.ओ.यू. को लागू करने बारे कार्य करना चाहिए था परंतु वह सिंगापुर व हांगकांग के एक और दौरे पर ऐसे निकल पड़े मानो 5,86,862 करोड़ रुपए का निवेश काफी नहीं था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static