मामला कक्षा दूसरी के छात्र प्रिंस की हत्या का -प्रिंस हत्याकांड में फॉरेसिंक एक्सपर्ट की हुई गवाही

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 06:55 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): निजी स्कूल की कक्षा दूसरी के छात्र प्रिंस की हत्या के मामले की सुनवाई वीरवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तरुण सिंघल की अदालत में हुई। सीबीआई ने 2 फॉरेसिंक एक्सपर्ट की गवाहियां कराई। एक एक्सपर्ट की गवाही पूरी हो सकी और दूसरे एक्सपर्ट की गवाही के लिए अदालत ने आगामी 31 मार्च की तारीख निश्चित कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फॉरेसिंक एक्सपर्ट के 2 गवाहों की गवाही कराई गई।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

 

गवाहों की गवाही व जिरह पूरी नहीं हो सकी। उनसे आरोपी पक्ष के अधिवक्ता 31 मार्च को जिरह करेंगे और इसी तारीख पर सीबीआई एक फॉरेसिंक एक्सपर्ट की गवाही भी कराएगी। अदालत में आरोपी भोलू व उसेक अधिवक्ता तथा सीबीआई व पीडि़त प्रिंस के अधिवक्ता भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि वर्ष 2017 की 8 सितम्बर को जिले के एक निजी स्कूल के शौचालय में कक्षा दूसरी के छात्र की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आनन-फानन में स्कूल बस परिचालक अशोक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जब परिजनों ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की प्रदेश सरकार से गुहार लगाई तो सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी थी। सीबीआई ने इसी स्कूल के कक्ष 11वीं के छात्र भोलू को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया था। भोलू की जमानत सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्वीकृत कर ली गई है, वह इस समय जमानत पर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static