पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान कल ज्वाइन करेंगे भाजपा, सोनीपत में लेंगे पार्टी की सदस्यता

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2024 - 05:48 PM (IST)

चरखी दादरीः हरियाणा में लोकसभा चुनाव की वोटिंग से पहले दादरी में सियासी उलटफेर देखने को मिल रहा है। चरखी दादारी से विधायक रहे व भूपेंद्र हुड्डा की सरकार में मंत्री रहे सतपाल सांगवान शुक्रवार को भाजपा ज्वाइन करेंगे। वह सोनीपत में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। बता दें कि सांगवान इससे पहले जेजेपी में थे। वर्ष 2023 के अंत में सांगवान ने जेजेपी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने कांग्रेस रुख न करके भाजपा में इंट्रेस्ट दिखाया है।

1996 में हविपा की टिकट पर पहली बार विधायक बने थे सतपाल सांगवान 

बता दें कि पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान 1996 में हविपा की टिकट पर पहली बार विधायक बने थे और बाद में कई चुनाव लड़े और 2009 में हजकां की टिकट पर दोबारा विधायक बने। इसी दौरान हजकां का कांग्रेस में विलय होने पर भूपेंद्र हुड्‌डा सरकार में सहकारिता मंत्री बने। 2014 के चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर हार गए और 2019 के चुनाव में कांग्रेस की टिकट कटने पर जजपा से विधानसभा का चुनाव लड़ा। इस चुनाव में सतपाल सांगवान दूसरे स्थान पर रहे थे। पिछले एक साल के दौरान सांगवान सार्वजनिक मंचों पर भी किसी भी पार्टी में नहीं होने का ऐलान कर चुके हैं।

 (पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static