कैशवैन लूट मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, 18 अप्रैल को वारदात को दिया था अंजाम

punjabkesari.in Sunday, Apr 24, 2022 - 03:49 PM (IST)

गुरुग्राम: गुरुग्राम में कैशवैन लूट की घटना के एक सप्ताह बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लगभग एक करोड़ रुपये की लूट की घटना के मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है। गुरुग्राम पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 

तीन बदमाशों ने 18 अप्रैल को दिनदहाड़े एक कैश कलेक्शन कंपनी की वैन से लगभग एक करोड़ रुपये लूट लिए थे। आरोपियों ने व्यस्त सोहना मार्ग पर गार्ड और वैन ड्राइवर की आंखों में मिर्च का पाउडर झोंक दिया था। इसके बाद उन्हें बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static