इशारों में हुई बहस, तोड़ दी 11 लाख की बाइक, राइडर को भी पीटा, 4 गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 08:34 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): स्कॉर्पियो सवार युवकों द्वारा बाइकर्स ग्रुप के साथ मारपीट करने के मामले में गुड़गांव पुलिस ने चारों आरोपियों को खेड़कीदौला टोल प्लाजा के पास से काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान दिल्ली के उत्तम नगर निवासी भानू शर्मा, दीपक सिंह, प्रज्ञा शर्मा व रजत सिंह के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि यह चारों दिल्ली से गुड़गांव घूमने के लिए आए थे। रास्ते में जा रहे बाइकर्स ग्रुप के साथ इनकी इशारों में कोई बात हो गई। यह बात बहस में बदल गई और इन्होंने गुस्से में आकर उनके साथ न केवल मारपीट की बल्कि उनकी बाइक को भी तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बेसबॉल के बल्ले से जिस बाइक को तोड़ा उसकी कीमत करीब 11 लाख रुपए है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस की मानें तो पूछताछ में यह भी सामने आया है कि मामले में संलिप्त मुख्य आरोपी भानू शर्मा दिल्ली में जिम चलाता है जबकि इसी जिम में दीपक सिंह ट्रेनर है। वहीं, प्रज्ञा शर्मा गुड़गांव में ग्राउंड लीज पर लेकर क्रिकेट एकेडमी चलाता है। वहीं, रजत सिंह कोई कार्य नहीं करता। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है। वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रही है जिसमें आरोपी दिल्ली के एक मंत्री के साथ केक काटते दिखाई दे रहे हैं। मंत्री के साथ किए जा रहे सेलिब्रेशन से लग रहा है कि आरोपियों की पहुंच उंची है और इसी रसूख का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपियों के बारे में काफी अधिक जानकारी पीड़ित ने पुलिस को उपलब्ध कराई थी। उनके द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ वीडियो पुलिस को उपलब्ध कराई गई। आरोपियों ने जब वारदात को अंजाम दिया तब उनके कैमरे चालू थे जिसमें यह पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई थी। पुलिस ने इन कैमरों की फुटेज को भी कब्जे में लिया है।
आपको बता दें कि सेक्टर-37 थाना पुलिस को गुड़गांव के रहने वाले हार्दिक ने 20 अप्रैल को शिकायत दी थी कि उसने अपने दोस्तों के साथ ब्रेकफास्ट के लिए लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्लान बनाया था। इसके बाद वह एंबियंस मॉल के पास पहुंच गए। बाइक पर आए उनके सभी दोस्त पचगांव जाने के लिए चले थे। रास्ते में स्कॉर्पियो सवार कुछ युवक उनके ग्रुप को परेशान करने लगे। द्वारका एक्सप्रेसवे के पास दिल्ली जयपुर हाइवे पर इन स्कॉर्पियो सवार युवकों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट करने लगे। आरोपियों ने उनकी बाइक को भी तोड़ दिया था। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस घायल को लेकर अस्पताल पहुंची जहां उसका इलाज किया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।