प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मामले में ASP के बेटे सहित 4 काबू, अब जल्द सामने आएगा हादसे का सच

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 10:04 AM (IST)

फरीदाबाद : सैक्टर-12 थाना इलाके में थार से कुचलकर प्रापर्टी डीलर की हत्या मामले में पुलिस ने आखिरकार सभी कयासों पर विराम लगा दिया। मंगलावर को डी. सी. पो. सेंट्रल ऊया ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि केस में पुलिस ने 4 युवकों को हिरासत में ले लिया है। दावा है धार में यही 4 लोग सवार थे। हिरासत में लिए युवकों में ए, सी. पी. सराय राजेश लोहान का बेटा भी शामिल है। जिस गाड़ी से युवक की मौत हुई वह ए.सी.पी. के नाम पर ही पंजीकृत है। पुलिस ने इसमें हत्या सहित अन्य धाराएं लगाई हैं। मामले की जांच के लिए ए.सी.पी. सेंट्रल की अगुवाई में एस. आई. टी. गठित की गई है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच में जुटी है।

 उधर, बी. के. अस्पताल में मंगलवार दोपहर तका मृतक के परिजन हंगामा करते रहे। उनकी मांग थी कि आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शथ नहीं लेंगे। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। परिवार के साथ नूंह बिट्टू बजरंगी समेत राजनीति दल के कई पदाधिकारी बी. के. अस्पताल पहुंचकर पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। इससे अस्पताल परिसर में तनाव का माहौल रहा। किसी प्रकार की आशंका को देखते हुए भारी पुलिस तैनात की गई थी। हालांकि पुलिस के उच्चाधिकारियों के आश्वासन के बाद करीब 3 बजे परिजन शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए गए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static