गोहाना के इस गांव में एक साथ जलीं 4 चिताएं, अंतिम संस्कार में आए लोगों की आंखें थीं नम

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 07:45 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना उपमंडल के बरोदा गांव में रविवार को 4 युवकों की एक साथ चिताएं जलाई गईं तो पूरा गांव गमगीन हो उठा। शमशान घाट पर अंतिम विदाई देने पहुंचे लोगों की आंखें नम थीं। मृतक विवेक मोर, परमजीत मोर, साहिल मोर और आशीष मोर सभी एक ही ठोला (जगह) के रहने वाले थे। सभी मृतकों की आपस में दोस्ती थी।

जानकारी के अनुसार, शनिवार रात चारों युवक हरिद्वार जा रहे थे, तभी यूपी के शामली के पास उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही चारों की मौत हो गई। इस दुखद घटना से बरोदा गांव में मातम पसरा है, हर घर में शोक का माहौल है और पूरा इलाका सदमे में है।

एक युवक की कल होनी थी शादी 

four youths travelling from sonipat to haridwar died

बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर उसे कंट्रोल नहीं कर सका। इसी के चलते स्विफ्ट कार एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़े कैंटर में जा घुसी और कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार से शव निकाले। हादसे में मरने वालों में एक युवक की कल शादी होनी थी। चारों में से तीन अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। चारों ने अचानक गंगा स्नान का प्लान बनाया और कार में सवार होकर निकल पड़े।

रेस्टोरेंट के बाहर खड़े कैंटर में घुसी कार

जानकारी के अनुसार, गांव बरोदा का रहने वाला साहिल अपने 3 दोस्तों आशीष, विवेक, परमजीत के साथ स्विफ्ट कार में सवार होकर हरिद्वार जा रहा था। शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे जब कार बुटराड़ा फ्लाईओवर पार कर रहा था, तभी रेस्टोरेंट के बाहर खड़े कैंटर में उसकी कार जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह पिचक गई। वहीं, कैंटर के भी पहिए निकल गए। टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

हादसे की सूचना पर बाबरी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे चारों युवकों की लाशों को खींचकर बाहर निकाला। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी राहुल सिसौदिया ने बताया कि कार के नंबर HR09K-8004 से परिजनों की पहचान कर उन्हें हादसे की सूचना दी गई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। 

पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static