टोहाना में 4 राइस मिलों पर लाखों का जुर्माना, मिलों में इस तरीके से ले जा रहे थे धान
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 07:07 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना मार्केट कमेटी ने बिना मार्केट फीस जमा करवाए सीधे मिलों में धान ले जाने वाले मिल संचालकों पर सख्त कार्रवाई की है। कमेटी की जांच में 4 फर्मों कंसल राइस मिल, हरिओम राइस मिल, सालासर राइस मिल और जगन्नाथ राइस मिल पर करीब एक हजार क्विंटल धान मिलने पर 1 लाख से सवा लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है। वहीं, सांवरिया राइस मिल ने जुर्माने से पहले ही मार्केट फीस कार्यालय में जमा करवा दी थी।
मार्केट कमेटी सचिव संदीप गर्ग ने बताया कि टीमों द्वारा लगातार ऐसे मिलरों की निगरानी की जा रही है, जो धान को मंडी में लाने के बजाय सीधे मिलों में पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि यह नियमों का उल्लंघन है और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पिछले वर्ष भी जोनल एडमिनिस्ट्रेशन हिसार की टीम ने कई मिलों पर इसी तरह लाखों रुपये का जुर्माना लगाया था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)