रोहतक में लूट मामले में चौथा आरोपी काबू, 3 साथी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 10:23 AM (IST)

रोहतक : रोहतक जिले की सीआईए-2 की टीम ने लूट की वारदात में शामिल रहे चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह लूट कलानौर बाइपास के पास हुई थी। आरोपी ने वारदात की गई देसी पिस्तौल व जिंदा रौंद बरामद हुआ है। पहले काबू किए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि 1 दिसंबर को गांव सैम्पल निवासी बलमत की शिकायत के आधार पर थाना कलानौर में मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। बलमत अपनी गाड़ी में सवार होकर रोहतक से अपने गांव सैम्पल की तरफ जा रहा था। जब वह गुलाटी होटल के सामने संतोषी माता मंदिर कलानौर बाइपास के पास पहुंचा अपनी गाड़ी खड़ी कर माता के दर्शन करने चला गया। जब वापस अपनी गाड़ी के पास पहुंचा तो अज्ञात नौजवान युवक उसके पास आए और कनपटी पर पिस्तौल तान दिया। युवकों ने जान से मारने की धमकी देकर उससे गाड़ी की चाबी, पर्स से करीब 12 हजार रुपए व मोबाइल फोन छीन लिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)