भिवानी : आज से वैक्सीनेशन का चौथा चरण शुरू, 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को लगाई जाएगी वैक्सीन

punjabkesari.in Thursday, Apr 01, 2021 - 03:40 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : भिवानी में 1 अप्रैल यानी आज से वैक्सीनेशन का चौथा चरण प्रारंभ हो चुका है। देशभर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को वैक्सीन लगा कर चौथे चरण की शुरुआत कर दी गई है। यह वैक्सीन प्रदेश के सभी सामान्य अस्पतालों में नि:शुल्क लगाई जा रही है। इसके लिए नागरिकों को कोविड 2.0 पोर्टल व डब्ल्यूडब्ल्यूडॉट कोविड डॉट गो डॉट इन वैबसाईट पर पंजीकरण करवाना हेागा। अस्पताल के वैक्सीनेशन सैंटर पर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए कोई भी एक पहचान पत्र अनिवार्य किया गया है।

आपको बता दें कि जहां नागरिक अस्पतालों में नि:शुल्क वैक्सीनेशन किया जा रहा है तो वहीं प्राईवेट अस्पतालों के लिए अधिकत्तम 250 रूपये कीमत तय की गई है। वैक्सीनेशन की समय सीमा सुबह 9:00 से साय 3:00बजे तक तय की गई है।सीएमओ डॉक्टर सपना गहलावत ने बताया कि आज से 45 वर्ष से ऊपर की आयु के नागरिकों के लिए निशुल्क वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए किसी भी अफवाह में ना आए और ना उसकी तरफ ज्यादा ध्यान दें। उन्होंने कहा कि भिवानी में वैक्सीनेशन के सेंटर बनाए गए हैं, वहां अपना पंजीकरण करवा कर 45 से ऊपर की आयु के नागरिक अपना वैक्सीनेशन करवा कर लाभ उठा सकते हैं।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static