धोखाधड़ी का मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2017 - 04:18 PM (IST)

कैथल (सुखविंद्र):सिटी थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर एक के खिलाफ केस दर्ज किया है। शिकायत में जाली कागजात पर भूमि बेचने व जाने से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। हुडा सैक्टर-19 निवासी कांता गुप्ता ने शिकायत में बताया कि राधेश्याम से 113 वर्ग गज जमीन 15 अक्तूबर 2008 को खरीद की थी। इस रकबा में राधेश्याम ने 11 मरले का मालिक बताया था। वे इस खरीद की हुई भूमि का इंतकाल राजस्व विभाग में नहीं करवा सकी। राधेश्याम ने अपनी कुल भूमि 11 मरले में से 3.75 मरला भूमि उसे बेचने से पहले ही रजिस्ट्री वसीका नंबर 3531/1 से 13 नवंबर 2006 को 05 मरला भूमि संजीव को बेच रखी थी। इसका इंतकाल नंबर 15029 दो जून 2008 को हो गया था। राधेश्याम अपनी कुल 11 मरले भूमि में से दोनों रजिस्ट्री करवाने के बाद केवल 2.25 मरला भूमि का मालिक रह गया था। राधेश्याम जमीन का मालिक न होते हुए भी धोखाधड़ी व जालसाजी करते हुए 2 रजिस्ट्री करवा दी। 

भूमि का इंतकाल नंबर 17187 से 24 अगस्त 2010 व इतंकाल नंबर 17630 से एक दिसंबर 2010 को दर्ज करवा दिया गया। झूठे व जाली कागजात तैयार करवाकर केवल 2.25 मरले का मालिक होने के बावजूद उसने 5.75 मरला भूमि बेचकर उसके साथ व राजस्व विभाग के साथ धोखाधड़ी की है। ए.एस.आई. वजीर सिंह ने बताया कि कांता गुप्ता की शिकायत पर मॉडल टाऊन निवासी राधेश्याम के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static