धोखाधड़ी : ब्रांडेड कम्पनी के आर.ओ.व सैलिंग फैन की जगह बेचा नकली समान

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 03:47 PM (IST)

कनीना : ब्रांडेंड कम्पनी के नम पर नकली वाटर आर ओ. व पंखे तैयार कर ग्राहकों को बेचने के आयेप में कम्पनी कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी कर नकली सामान को कब्जे में लेकर एक दुकानदार के खिलाफ धोखाधड़ी सहत कॉपी राइट एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

मिली जानकारी के मुतायिक कैंट आर ओ. व इफमा के ल्यूमिनस ब्रांड के नाम पर आर.ओ. तथा सीलिंग फैन बनाकर बेचने के आरोप में कम्पनी के जांच अधिकारी विजेंद्र सिंह राठी, हिसार ने सोमवार को कनीता उपमंडल के गांव भोजाबास में तहकीकात की। सर्व के टौरान आर. के. इलैक्ट्रिकल्स के मालिक रमेश कुपार की ओर से अधिकृत कम्पनियों कैंट आर,ओ, सिस्टम व आई.एफ.एम.ए, के नाम पर नकली सामान बनाकर बेचने की सूचता मिली। जिस पर वि्जेद्र सिंह राठी ने पुलिस प्रशासन को साथ लेकर भोजाबास में खपेमारी की तो उनकी दुकान से कैंट के 20 आर, ओ. व ल्यूमिनस के 14 पंखे बरायद किए गए। जिनकी जांच की गई तो वे नकली पाए गए। उन्होंने असली व नकली की पहचान के लिए एक्सपर्ट सर्टिफिकेट भी पेश किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर उपरोक्त सामान को कब्जे में लेकर धोखाधट्री सहित कॉपी राइट एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर आरोपी को काबू कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static