धोखाधड़ी: व्यक्ति को UPI व पिन जनरेट करने के लिए आई कॉल, OTP पूछ किया लाखों का फ्रॉड
punjabkesari.in Monday, Jun 20, 2022 - 10:45 AM (IST)

रेवाड़ी : आए दिन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे है जहां रेवाड़ी जिले के व्यक्ति के साथ लाखों रुपए की ठगी हुई है। बताया जा रहा है कि शातिर ठग ने खुद को एक्सिस बैंक का अधिकारी बता यूपीआई व पिन जरनेट करने की बात कहकर जाल में फंसाया और ठगी की। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक यूपी के मैनपुरी निवासी विजय सिंह धारूहेड़ा के बास रोड स्थित शिवनगर में रहता है। पीड़ित ने कहा कि उसने कुछ समय पहले ही क्रेडिट कार्ड बनवाया था। शनिवार शाम उनके पास कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को एक्सिस बैंक का अधिकारी बताया और जानकारी दी कि जो क्रेडिट कार्ड उन्होंने बनवाया है, उसका यूपीआई और पिन जरनेट करना है। इसके लिए उनके मोबाइल पर आया ओटीपी बताना होगा। पीड़ित विजय सिंह उसे बैंक अधिकारी समझकर बातों में आ गया और मोबाइल पर आया ओटीपी उसको दे दिया। कुछ देर बाद ही उसके खाते से 45 हजार रुपए कटने का मैसेज आया और फिर क्रेडिट कार्ड के जरिए 70 हजार रुपए निकाले गए। उनके खाते से कुल 1 लाख 15 हजार रुपए की ठगी हुई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)