रिपेयर के लिए पहुंची मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा, जान-माल का नहीं हुआ नक्सान

punjabkesari.in Sunday, Nov 14, 2021 - 12:18 PM (IST)

अम्बाला छावनी : अम्बाला कैंट रिपेयर के लिए आ रही मालगाड़ी का डिब्बा प्वाइंट नं-82 के पास पटरी से उतरा। मालगाड़ी चंडीगढ़ से अंबाला रिपेयर के लिए आ रही थी। यह घटना रात्रि 9 बजे के  करीब हुई थी। चंडीगढ़ से अंबाला रिपेयर के लिए पहुंची मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। डिब्बे के पटरी से उतरने के पीछे एक छोटी सी गलती रेल कर्मचारी से हो गई।

मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से नीचे उतर गया। करीब 1 घंटे की भारी मेहनत के बाद डिब्बे को पटरी पर चढ़ाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पी.डब्ल्यू.आई. ए.एन. त्रिपाठी घटनास्थल पर पहुंच गए। लेकिन कुछ पल रुकने के बाद ही वह चले गए। मैकेनिकल विभाग द्वारा जैक लगाकर मालगाड़ी के डिब्बे को 1 घंटे की भारी मशक्कत के बाद पटरी पर चढ़ा दिया। इस हादसे के दौरान किसी तरह का कोई जान-माल का 
नुक्सान नहीं हुआ। इस हादसे के कारण किसी भी  रेल कर्मचारी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static