दोस्तों ने धोखे से बुलाकर 17 वर्षीय युवक को पीटा, पिता का आरोप - शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
punjabkesari.in Saturday, Oct 28, 2023 - 05:13 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : शहर के सेक्टर-23 संजय कॉलोनी के रहने वाले 17 वर्षीय करण नाम के युवक को उसी के दोस्तों ने धोखे से बुलाकर बुरी तरह से मारा। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे करण के परिजनों ने आनन-फानन में घायल अवस्था में करण को फरीदाबाद के सिविल अस्पताल भर्ती कराया। इसके बाद करण के परिजनों ने पुलिस को शिकायत देते हुए आगामी कार्रवाई की अपील की।
थाना मुजेश्वर कर के प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि बीते 26 तारीख को एक करण नाम के लड़के के साथ उसी के दोस्तों ने धोखे से बुलाकर मारपीट की है। फिलहाल दोनों पक्ष समय लेकर जा रहे हैं, जैसे ही परिजन कार्रवाई के लिए बोलेंगे तुरंत पुलिस की तरफ से कार्रवाई कर दी जाएगी।
पीड़ित के पिता का आरोप है कि लड़के के साथ हुई मारपीट में पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस ने अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं इस झगड़े में घायल युवक करण ने भी बताया कि उसके दोस्तों ने उसे धोखे से बुलाकर उसके साथ मारपीट की है। जिसकी शिकायत उसके परिजनों ने पुलिस को दी है, परंतु पुलिस की ओर से अभी तक इस पूरे मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। फिलहाल पीड़ित परिवार पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहा है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)