सोशल मीडिया पर की गई दोस्ती का अंजाम हुआ बुरा, खानी पड़ी जेल की हवा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2020 - 06:07 PM (IST)

गुरुग्राम(मोहित)- सोशल मीडिया पर की गई दोस्ती का अंजाम बुरा हो सकता है इसका अंदाजा आप इस खबर से लगा सकते है। दरसल साइबर सिटी में 12 वी की छात्रा से अश्लील छेड़छाड़ का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। 

18 वर्षीय छात्रा की सोशल मीडिया के माध्यम से 21 वर्षीय युवक से दोस्ती हुई थी। धीरे धीरे यह शख्स पीड़िता को अश्लील मैसिज करने लगा इसके बाद भी जब लड़के का मन नहीं भरा तो उसने लड़की के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। पुलिस ने पीड़िता की माँ की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।  बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।

आरोपी की पहचान खुशहाल खुराना के रूप में हुई है जिसे पुलिस ने आज जिला अदालत में पेश किया जहां से उसे जमानत दे दी गई है। बता दें कि साइबर सिटी में छेड़छाड़ का यह पहला मामला नही है इससे पहले भी सोशल मीडिया के माध्यम से युवतियों को लड़कियों को कई बार ऐसी ही परेशानियों से दोचार होना पड़ा है, लेकिन बावजूद इसके वारदाते लगातार बढ़ती जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static