बाढड़ा : उचित मुआवजा न मिलने पर किसानों में रोष, सरकार को 15 दिन का दिया समय

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 09:31 PM (IST)

बाढड़ा (शिवकुमार) : हाइटेंशन बिजली टावर लगाने का उचित मुआवजा नहीं मिलने पर किसानों में रोष बना हुआ है। जिसके चलते वे लगातार धरना दे रहे हैं। बुधवार को धरने के 18वें दिन भारतीय किसान यूनियन जिला चरखी दादरी के पदाधिकारी व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मौके पर पहुंचकर किसानों की मांग का समर्थन किया।  

बता दें कि मुम्बई से भिवानी तक हाईटेंशन बिजली लाइन बिछाई जा रही है। बिजली टावर लगाए जाने के बदले किसानों को मिलने वाली मुआवजा राशि से वे संतुष्ट नहीं हैं और गांव बडराई में धरना देकर मुआवजा वृद्धि की मांग कर रहे हैं। विरेंद्र पहलवान बडराई की अगुवाई में धरना दे रहे किसानों को संबोधित करते हुए भाकियू के जिला प्रधान हरपाल भांडवा ने कहा कि किसानों के साथ भेदभाव किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक तो किसानों के मकानों और खेतों से लाईन निकाली जा रही है, वहीं उन्हें उचित मुआवजे देने की बजाए पुलिस द्वारा धमकाया जा रहा है। पुलिस बल से सरकार किसानों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने सरकार व ठेकेदार को 15 दिन का समय देते हुए चेतावनी दी है कि किसानों को उचित मुवावजा दिया जाए, अन्यथा आंदोलन को विशाल रूप दिया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Recommended News

Related News

static