शर्मनाक: लड़के के साथ सामूहिक कुकर्म की वारदात, छत से कूदकर पीड़ित ने बचाई जान
punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2023 - 08:27 AM (IST)

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में पार्टी के दौरान तीन युवकों ने मिलकर एक 17 वर्षीय किशोर के साथ सामूहिक कुकर्म किया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। चेहरे पर दांत से काटा और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। कुछ देर बाद आरोपी सो गए तो किशोर छत से कूदकर घर पहुंचा और पिता को आपबीती सुनाई। पिता की शिकायत पर सेक्टर 29 थाने की पुलिस ने किशोर का मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
क्या था पूरा मामला
सेक्टर 29 थानाक्षेत्र के एक नगर में रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उनके पांच बच्चे हैं। उसके 17 वर्षीय तीसरे बेटे ने सात जून को घर आकर बताया कि छह जून की शाम चार बजे उसका एक दोस्त घर से घूमने की बात कहकर उसे अपने साथ ले गया। दोस्त ने कहा कि आज ड्यूटी पर नहीं जाएंगे, कमरे पर ही चलेंगे। वहां खाएंगे-पीएंगे और मस्ती करेंगे। जब दोनों वहां पहुंचे तो वहां कमरे पर पहले से दो लड़के मौजूद थे। चारों ने वहां पार्टी की। इसी बीच दोस्त उससे छेड़छाड़ करने लगा। उसके चेहरे पर दांतों से काटा।