लूट की वारदातों को अंजाम देने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, 3 मोबाईल और नकदी भी रिकवर(VIDEO)
punjabkesari.in Monday, Feb 28, 2022 - 08:38 PM (IST)
अंबाला(अमन): हरियाणा के अंबाला में लिफ्ट मांग कर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस की गिरफ्त में आये गिरोह ने 4 अलग अलग वारदातें भी कुबूल की हैं। वहीं पकड़े गये लुटेरों से 3 मोबाईल और नकदी भी पुलिस ने रिकवर की है।
लिफ्ट मांग कर शातिराना तरीके से लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले लुटेरें अंबाला पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। अंबाला पुलिस ने लिफ्ट मांग कर भोली भाली जनता से लूट करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। पकडे गए लुटेरों ने 4 अलग अलग वारदातें भी कबूल की हैं। पुलिस ने आरोपियों से 3 मोबाइल और नकदी भी बरामद की है।
जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले लुटेरों को पकड़ने के लिए उन्होंने विशेष टीम का गठन किया था , जिसके हाथ बड़ी सफलता लगी है और पुलिस ने 3 लुटेरों को गिरफ्तार किया है , जिन्होंने 4 अलग अलग जगह वारदातों को कबूला है। उन्होंने बताया कि पकडे गए आरोपियों से 3 मोबाइल और नकदी बरामद की है। फ़िलहाल पुलिस मामले की आगामी कार्यवाई में जुटी है।