अम्बाला में गैंगवार मामला: मोहित राणा के बाद अब दूसरे घायल युवक ने भी तोड़ा दम, आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 11:20 AM (IST)

अंबाला : हरियाणा के अंबाला में पांच दिन पहले कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्याकांड को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को काबू कर लिया है, जिसकी पहचान अंबाला के गांव थंबड़ निवासी मोनू राणा के रूप में हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।
बता दें कि अंबाला में वीरवार की शाम 20 जनवरी को साहा हाइवे पर स्थित डी.ए.वी. रिवरसाइड स्कूल के सामने वरना गाड़ी में सवार युवक मोहित राणा निवासी खेलन गांव व उसके दूसरे साथी को गोलियों से भून दिया था। यह वारदात वहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई थी। घायलों को कैंट के नागरिक अस्पताल में लाया गया था, जहां मोहित को डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया जबकि घायल कच्चा बाजार निवासी विशाल भोला को गंभीर हालत में चंडीगढ़ पी.जी.आई. रैफर कर दिया। इलाज के दौरान उसके शरीर से कई छर्रे निकाले गए थे, लेकिन रविवार की रात पीजीआई में उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)