कैथल में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, मां ने किया आरोपियों का सहयोग...FIR दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 03:24 PM (IST)

कैथल(जयपाल रसूलपुर): जिले के सीवन थाने के अंतर्गत आने वाले गांव में एक नाबालिग लड़की से गैंग रेप करने का मामला सामने आया है। मामले में हैरान करने वाली बात सामने आई हैं पीड़िता की मां पर आरोपियों का सहयोग करने आरोप लगा है। पीड़िता की पड़ोस में रहने वाली चाची ने पीड़िता की मां सहित चार आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है।
कैथल महिला पुलिस थाने में दी शिकायत में महिला ने बताया कि 29 जुलाई को आरोपी बलिंदर, खनू और लंबू ने पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप किया। जिसमें लड़की की मां ने भी आरोपियों का साथ दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी बलिंदर अक्सर पीड़िता के घर आया जाया करता था। आरोपियों ने 29 जुलाई को पीड़िता का उसके घर पर ही गैंगरेप किया।
डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि सीवन थाने के अंतर्गत आने वाले एक गांव की महिला द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसके पड़ोस में रहने वाली नाबालिग लड़की से उसकी मां सहित चार आरोपियों ने गैंग रेप किया है। जिस संदर्भ में कैथल महिला थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ गैंग रेप व पॉस्को के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)