सोहना खेल स्टेडियम के माली को पीट-पीट कर किया अधमरा, प्राथमिक उपचार के बाद गुरुग्राम किया रैफर

punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2023 - 11:23 AM (IST)

सोहना (सतीश) : सोहना के ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में माली कम चौकीदार की नौकरी करने वाले संजीव नामक चौकीदार को उस समय टूटी चोरों का विरोध करना भारी पड़ गया, जिस समय खेल स्टेडियम में लगे पानी के आरओ की टूटी को कुछ युवक तोड़ रहे थे, जब चौकीदार ने टूटी तोड़ने के लिए उनसे मना किया, तो युवकों ने वहां पर पड़े बांस के डंडो से चौकीदार पर हमला बोल दिया और उसको पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। जिसे आनन-फानन में कस्बे के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां पर गंभीर चोटों के कारण उसको प्राथमिक उपचार देने के बाद गुरुग्राम के लिए रैफर कर दिया गया। 

बता दें कि सोहना का ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम पुलिस थाना से चंद कदमों की दूरी पर है। इतना ही नहीं इसके अलावा यहां से कुछ दूरी पर पुलिस की मोबाइल वैन भी खड़ी होती है, लेकिन इसके बावजूद भी शरारती तत्वों को ना पुलिस का खौफ है और ना ही कानून का डर है। सरेआम दिनदहाड़े कभी मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देते है तो कभी यहां पर बैठकर नशा करते है। जब यहां के चौकीदार द्वारा उनका विरोध किया जाता है तो उनके साथ मारपीट की जाती है। यानी कि अगर हम ये कहे कि खेल स्टेडियम जहां मजनुओं का अड्डा बन गया है, वही यहां पर शरारती तत्वों का आतंक व्याप्त है जो कि दिन ढलते ही इस स्टेडियम को मयखाना बना देते है। ऐसा भी नही है कि यहां पर आने वाले शरारती तत्वों की शिकायत पुलिस को नही दी गई हो। 

एसडीएम द्वारा भी स्टेडियम में आने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए पुलिस को पत्र लिखा गया है। उसके बावजूद भी सोहना पुलिस आंखों पर पट्टी बांधकर बैठी हुई है और सोहना में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। अब देखना इस बात का होगा कि पुलिस के लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों पर जिला के आला अधिकारियों द्वारा किस तरह की कार्यवाही अमल में लाई जाती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static