गारमेंट व्यापारी की गोली मारकर की हत्या, बदमाश स्कूटर लेकर फरार

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2019 - 08:35 AM (IST)

गुरुग्राम(मोहित कुमार): दिल्ली से सटी साइबर सिटी गुरुग्राम में अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद है कि किसी भी घटना को बेख़ौफ होकर अंजाम देकर निकल जाते है और पुलिस देखती रह जाती है। ताजा मामला मंगलवार रात का है जहां तीन अज्ञात मोटरसाइकल सवारो ने लगभग 50 वर्षीय सुधीर तनेजा नाम के व्यवसाई की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी।

PunjabKesari, haryana hindi news, gurugram hindi news, firing, businessmen murder

दरअसल घटना सदर बाजार इलाके की है, जहाँ बाबा गारमेंट के मालिक 50 वर्षीय सुधीर तनेजा अपनी दुकान बंद कर घर के लिए निकले थे। लेकिन वहीं अचानक तीन अज्ञात बदमाशो ने एक के बाद एक तीन गोलियां सुधीर की छाती और कंधों में मारकर  हत्या कर दी।

PunjabKesari, haryana hindi news, gurugram hindi news, firing, businessmen murder

वहीं तीनों बदमाश मृतक की स्कूटी लेकर  मौके से फरार हो गए।। बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है ।जानकारी के मुताबिक बाबा गारमेंट्स के मालिक सुधीर तनेजा की सदर बाजार इलाके में मशहूर कपड़ो की दुकान है।

PunjabKesari, haryana hindi news, gurugram hindi news, firing, businessmen murder

पुलिस सूत्रों की माने तो सुधीर का बड़े लेवल पर लाटरी डालने का काम है और  बहुत से कैश सुधीर के पास होता है। वहीं आसपास के लोग व पुलिस इस वारदात को लूट के इरादे से की गई हत्या के तौर पर देख रहे हैं। मृतक के परिजनों ने बताया जब तक सुधीर को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari, haryana hindi news, gurugram hindi news, firing, businessmen murder

सूत्रों के अनुसार  सुधीर तनेजा की दुकान पर कुछ देर पहले एक युवक आया था जिसके साथ सुधीर की किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी। बाद में वहीं युवक आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी दुकान के आसपास घूमता दिखाई दे रहा था ।

PunjabKesari, haryana hindi news, gurugram hindi news, firing, businessmen murder

फिलहाल पुलिस इस सन्देहास्पद युवक की तलाश में जुटी है । वहीं सदर बाजार इलाके में व्यापारी को गोली मारे जाने की खबर जंगल मे आग की तरह फैली है। वहीं सदर बाजार इलाके के व्यापारी को इस तरह गोली मारे जाने को लेकर शहर भर के व्यापारियों के गुस्से और भय का माहौल जरूर देखा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static